एशिया कप 2023 की शरूआत की अब उलटी गिनती शुरू हो गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस एशिया कप के लिए सभी ओग काफी ज्यादा उत्साहित है क्यूंकि इस एशिया कप से सभी टीम आईसीसी विश्वकप 2023 की तैयारी करने में लग जायेगी। ये सभी टीमो के लिए काफी अच्छा अभ्यास साबित होगा। इस एशिया कप में आज हम कमाल के स्टैट के बारे में बात करेंगे। इस आर्टिकल में हम टॉप 5 बल्लेबाजों के बारे में बात करेंगे जिन्होंने सबसे ज्यादा छक्के लगाए है।

1. शहीद अफरीदी :

इस लिस्ट में पहला नाम पकिस्तान के पूर्व कप्तान और लोअर आर्डर बल्लेबाज़ शहीद अफरीदी का है। उन्होंने एशिया कप में काफी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की थी जहाँ उन्होंने एशिया कप के इतिहास में अभी तक कुल 26  छक्के मारे है। इसी कारण वो पहले नंबर पर है।

Shahid Afridi Wallpapers - Wallpaper Cave

2. सनथ जयसूर्या :

इस लिस्ट में अगला नाम श्रीलंका के पूर्व ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ सनथ जयसूर्या का है जहाँ सनथ जयसूर्या ने पारी की शुरुआत करते हुए काफी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की है। सनथ जयसूर्या ने अपने एशिया कप के कैरियर में कुल 23 छक्के मारे है जिस कारण वो इस लिस्ट में दुसरे स्थान पर आ जाते है।

Happy Birthday Sanath Jayasuriya: Best and worst of former Sri Lanka  captain, in pics | News | Zee News

3. सुरेश रैना

इस लिस्ट में अगला नाम सुरेश रैना का है जहाँ सुरेश रैना एक मिडल आर्डर के बल्लेबाज़ है और उन्होंने भारत को मिडल आर्डर में काफी ज्यादा मजबूती प्रदान किया करते थे। एशिया कप के अपने कैरियर में सुरेश रैना ने कुल 18 छक्के मारे है और इसी कारण वो तीसरे स्थान पर है।

Suresh Raina: Bio, Career, and Struggles | Shortpedia

4. रोहित शर्मा

इस लिस्ट में अगला नाम भारत के कप्तान रोहित शर्मा का है जहाँ रोहित शर्मा अभी सी लिस्ट में चौथे नंबर पर है। रोहित शर्मा अभी इस लिस्ट में एक मात्र एक्टिव खिलाड़ी है। रोहित शर्मा ने अभी तक अपने एशिया कप के कैरियर में 17 छक्के मारे है और इसी कारण वो चौथे नंबर पर है।How many centuries of Rohit Sharma in ? Get full (updated) list

5. सौरव गांगुली

इस लिस्ट में अगला नाम सौरव गांगुली का है जहाँ सौरव गांगुली ने अभी तक अपने एशिया कप के इतिहास में 13 छक्के मारे है। इसी के साथ उन्होंने कुल 44 चौके भी मारे है और 518  रन बनाए है। 13 छक्को की मदद से वो इस लिस्ट में 5वे स्थान पर है।

 

Share.

Priyanshu Kumar, a seasoned cricket author, brings five years of experience, delivering captivating insights and engaging narratives to cricket enthusiasts.

google news