शेर बूढ़ा हुआ, लेकिन दहाड़ना नहीं भूला… ये कहावत तो आपने सुनी होगी. अब ये कहावत टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर युसूफ पठान पर एकदम ठीक बैठ रही है. क्योकि अब उन्होंने जिम्बाब्वे में खेले जा रहे एक टूर्नामेंट में अपनी तूफानी बल्लेबाजी का जोरदार प्रदर्शन किया है, जिसके बाद चारो तरफ उनका नाम छाया हुआ है. तमाम फैंस के साथ पूर्व क्रिकेटर भी युसूफ पठान की जमकर तारीफ कर रहे है.

बता दे की इन दिनों जिम्बाब्वे में जिम अफ्रो टी10 2023 लीग खेली जा रही है और इस लीग में युसूफ पठान Joburg Buffaloes टीम की तरफ से खेल रहे है. अब 28 जुलाई को इस लीग का पहला Qualifier मुकाबला Durban Qalandars के खिलाफ खेला गया. इस मुकाबले में युसूफ पठान ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर खूब गदर मचाया.

मुश्किल में फंसी थी Joburg Buffaloes:-

दरअसल, इस 10 ओवर के मैच में Durban Qalandars ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाये थे और विपक्षी टीम Joburg Buffaloes को 141 रन का लक्ष्य दिया. इसके बाद जब  Joburg Buffaloes बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरी तब टीम के शुरुआती 3 बल्लेबाज महज 56 के स्कोर पर आउट हो गये. इसके बाद बल्लेबाजी करने आये युसूफ पठान.

तब इन्होने महज 26 बॉल में 4 चौके और 9 छक्के लगाकर 80 रन कूट दिए और 141 के जवाब में 142 रन स्कोर बोर्ड पर टांग दिए और टीम को 6 विकेट से अहम जीत दिला दी. इस दौरान युसूफ पठान ने पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद अमीर की भी खूब धुलाई की. इन्होने अमीर के एक ओवर में 6, 6, 0, 6, 2, 4 यानी 24 रन कूट दिए.

ये रहा युसूफ पठान का क्रिकेट करियर:-

बता दे की युसूफ पठान भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज हुए है. इन्होने टीम इंडिया के लिए 57 वनडे और 22 टी-20 मैच खेले है, जिनमे इन्होने क्रमशः 810 और 236 रन बनाये है. इसके अलावा साल 2008 से 2019 तक आईपीएल के 174 मैच खेले, जिनमे एक शतक के साथ 3204 रन बनाये. लेकिन अब इन्हें IPL में भी खेलने का मौका नहीं मिल रहा है. इस वजह से ये बाकी सीरीज खेल रहे है.

Share.

I am associated with Cricket Reader as an Editor in Chief, since 2019. I have full dedication to write content on cricket analysis. I take care of all the news operations like content, budget, hiring and policy making.

google news