रोहित शर्मा ने वानखेड़े में मचाया तहलका, तोड़े सचिन-रैना के रिकॉर्ड, बन गए ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज

rohit- sharma break sachin and suresh raina records : मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए IPL 2024 के मैच में अपने बल्ले से कहर बरपाया। हालांकि, उनकी तूफानी पारी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रही, लेकिन इस दौरान हिटमैन ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए।

12 साल बाद IPL में शतक

रोहित ने 63 गेंदों पर 11 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 105 रनों की धमाकेदार पारी खेली। यह उनका IPL करियर का पहला शतक था, जो उन्होंने 12 साल बाद लगाया। इससे पहले उन्होंने 2012 में शतक जमाया था।

मुंबई के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले ओपनर

रोहित ने इस पारी के साथ ही मुंबई इंडियंस की ओर से सलामी बल्लेबाज के तौर पर सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। उन्होंने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को पीछे छोड़ा, जिन्होंने मुंबई के लिए ओपनर के रूप में 2492 रन बनाए थे।

T20 क्रिकेट में 500 छक्के पूरे

रोहित ने अपनी इस पारी में 5 छक्के लगाए और T20 क्रिकेट में 500 छक्के पूरे करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए। उनके बाद दूसरे स्थान पर विराट कोहली (Virat Kohli) हैं, जिन्होंने अब तक 383 छक्के लगाए हैं।

MI-CSK राइवलरी में सर्वाधिक रन

रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच की प्रतिद्वंद्विता में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में सुरेश रैना (Suresh Raina) को पीछे छोड़ दिया।

हालांकि, रोहित की यह ऐतिहासिक पारी मुंबई को जीत दिलाने में विफल रही और टीम को 20 रनों से हार का सामना करना पड़ा। फिर भी, हिटमैन के इस प्रदर्शन ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह किसी भी मैच में अपनी बल्लेबाजी से गेम को पलट सकते हैं।

I am associated with Cricket Reader as an Editor in Chief, since 2019. I have full dedication to write content on cricket analysis. I take care of all the news operations like content, budget, hiring and policy making.