लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) की चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ मैच जीताऊ पारी के बाद जमकर तारीफ हो रही है। हालांकि, इस बार उनकी सराहना सिर्फ 82 रनों की शानदार पारी के लिए नहीं, बल्कि महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के प्रति उनके सम्मान के लिए भी हो रही है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ केएल राहुल का वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें केएल राहुल मैच के बाद धोनी से हाथ मिलाने से पहले अपनी कैप उतारते हुए नजर आ रहे हैं। यह जेस्चर किसी सीनियर खिलाड़ी को सम्मान देने का प्रतीक माना जाता है। ऐसा ही दृश्य हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स के युवा खिलाड़ी समीर रिजवी द्वारा विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ भी देखा गया था।

जडेजा और धोनी की पारियों से सीएसके ने बनाए 176 रन

CSK vs LSG : मैच के साथ KL राहुल ने जीता फैन्स का दिल, एमएस धोनी के सम्मान में KL राहुल ने किया ऐसा काम, पूरा देश कर रहा सलाम
CSK vs LSG : मैच के साथ KL राहुल ने जीता फैन्स का दिल, एमएस धोनी के सम्मान में KL राहुल ने किया ऐसा काम, पूरा देश कर रहा सलाम

मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के अर्धशतक (57 रन, 40 गेंदें) और महेंद्र सिंह धोनी की धमाकेदार पारी (28 रन, 9 गेंदें) की बदौलत 176 रन का स्कोर खड़ा किया।

राहुल-डी कॉक की साझेदारी से लखनऊ ने 8 विकेट से जीता मैच

177 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ सुपर जाएंट्स को केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) की जोड़ी ने शानदार शुरुआत दी। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 134 रनों की साझेदारी हुई। राहुल ने 82 और डी कॉक ने 54 रन बनाए। अंत में निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) की 12 गेंदों पर 23 रनों की पारी की मदद से लखनऊ ने 8 विकेट शेष रहते मैच जीत लिया।केएल राहुल द्वारा महेंद्र सिंह धोनी के प्रति दिखाया गया सम्मान क्रिकेट जगत में खिलाड़ियों के बीच आपसी सद्भाव और रिश्तों को दर्शाता है।

Share.

I am associated with Cricket Reader as an Editor in Chief, since 2019. I have full dedication to write content on cricket analysis. I take care of all the news operations like content, budget, hiring and policy making.

google news