आईसीसी (International Cricket Council) ने मेन्स क्रिकेट के लिए फरवरी माह के प्लेयर ऑफ द मंथ की घोषणा कर दी है। इस शानदार उपलब्धि के लिए भारत के यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal), न्यूजीलैंड के केन विलियमसन (Kane Williamson) और श्रीलंका के पथुम निसांका (Pathum Nissanka) को शॉर्टलिस्ट किया गया है। आइए इन खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर विस्तार से नजर डालते हैं।

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का दोहरा शतकीय प्रदर्शन

22 वर्षीय यशस्वी जायसवाल ने वर्ष 2024 की शुरुआत बेहद शानदार अंदाज में की है। इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की  टेस्ट सीरीज में उन्होंने लगातार दो दोहरे शतक लगाकर न केवल विपक्षी टीम को परेशान किया, बल्कि टीम इंडिया को पिछड़े हुए स्कोर से वापसी करवाने और सीरीज जीतने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

विजाग (Vijaywada) में खेले गए दूसरे टेस्ट की पहली पारी में जायसवाल ने शानदार दोहरा शतक लगाया, जिससे टीम इंडिया ने मैच जीतकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। इसके बाद तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में भी उन्होंने एक और दोहरा शतक जमाया और टीम इंडिया ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली। इस तरह जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई और टीम इंडिया का नायक बनकर उभरे।

केन विलियमसन (Kane Williamson) का शानदार प्रदर्शन

न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन का प्रदर्शन भी काफी शानदार रहा है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की। माउंट माउंगानुई (Mount Maunganui) में पहले टेस्ट में विलियमसन ने दो शतक लगाए और फिर हैमिल्टन (Hamilton) में चौथी पारी के मुश्किल लक्ष्य के पीछे जाने में अपनी टीम की मदद की। इसी के साथ न्यूजीलैंड ने पहली बार दक्षिण अफ्रीका को टेस्ट सीरीज में हराया।

विलियमसन ने इस सीरीज में कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। उन्होंने सबसे तेज टेस्ट क्रिकेट में 32वां शतक पूरा किया, जो महज 174वीं पारी में हासिल हुआ। इससे पहले यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ के नाम था। इस शानदार प्रदर्शन के साथ न्यूजीलैंड आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की रैंकिंग में ऊपर आ गया है।

पथुम निसांका (Pathum Nissanka) का दोहरा शतक

श्रीलंका के 25 वर्षीय बल्लेबाज पथुम निसांका ने अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। पल्लेकेले (Pallekele) में खेले गए पहले वनडे में निसांका ने सिर्फ 139 गेंदों पर नाबाद 210 रन की पारी खेली। इसके बाद दूसरे वनडे में भी उन्होंने शतकीय पारी खेली और श्रीलंकाई क्रिकेट इतिहास में एकदिवसीय मैचों में सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

निसांका ने अपना शतक पूरा करने के बाद महज 48 गेंदों में ही दोहरा शतक लगा दिया था। इस पारी में उन्होंने कुल 20 चौके और 8 छक्के लगाए थे। निसांका ने टी20 सीरीज में भी शानदार प्रदर्शन किया और दूसरे मैच में सिर्फ 30 गेंदों में 60 रन बनाए। हालांकि, वह रिटायर हर्ट होने के कारण मैच से बाहर हो गए और श्रीलंका ने मैच गंवा दिया।

इन तीनों खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन ने क्रिकेट प्रेमियों को काफी प्रभावित किया है और उन्हें आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। इनमें से किसी एक को इस महीने का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया जाएगा। क्रिकेट फैन्स को इस घोषणा का बेसब्री से इंतजार है।

Share.

I am associated with Cricket Reader as an Editor in Chief, since 2019. I have full dedication to write content on cricket analysis. I take care of all the news operations like content, budget, hiring and policy making.

google news