इंग्लिश क्रिकेट टीम के सीनियर बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) की आक्रामक मानसिकता, विविधता और विकेट लेने के निरंतर प्रयासों से गहरा प्रभावित हैं। रूट का मानना है कि अश्विन प्रतिद्वंद्वी को थकाने की सोच में विश्वास नहीं रखते और हर समय खतरनाक बने रहते हैं।

अश्विन का 500 विकेट का मील का पत्थर

रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने हाल ही में पारंपरिक क्रिकेट में 500 विकेट लेने का शानदार मुकाम हासिल किया है। वह भारत के महान स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन धर्मशाला (Dharamshala) में 7 मार्च से शुरू होने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में अपना 100वां टेस्ट खेलेंगे।

जो रूट का अश्विन के प्रति सम्मान

जो रूट (Joe Root) ने ‘स्काई स्पोर्ट्स’ (Sky Sports) क्रिकेट पोडकास्ट पर अश्विन की तारीफ करते हुए कहा, “अश्विन थकाने के बजाय हमेशा आपको आउट करने के तरीके ढूंढते रहते हैं।” उन्होंने आगे कहा कि अश्विन के पास गेंदबाजी में इतनी विविधता है कि बल्लेबाज उनकी गेंदबाजी पर हमेशा अनुमान ही लगाते रहते हैं।

रूट ने अश्विन की गेंदबाजी शैली की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए कहा, “वह पारंपरिक ऑफ स्पिनर की तुलना में क्रीज का अलग तरह से इस्तेमाल करता है। वह ‘ओवर स्पिन’, ‘साइड स्पिन’ का इस्तेमाल करता है, स्टंप पर कसी गेंदबाजी करता है, वह वाइड गेंद भी डालता है और कैरम गेंदबाजी भी करता है तो उसके पास अलग-अलग तरह की गेंद हैं।”

अश्विन के विभिन्न खतरों से सावधान रहना जरूरी

जो रूट (Joe Root) ने कहा, “इसलिए आपको हमेशा ही हर वक्त उसके अलग-अलग खतरों से सतर्क रहना पड़ता है और सुनिश्चित करना पड़ता है कि आपके पास उसकी गेंदों से निपटने के लिए बहुत अच्छा बल्लेबाजी कौशल हो ताकि आप उस पर हावी हो सकें।”

अश्विन की गेंदबाजी विविधता

अश्विन की गेंदबाजी की विविधता पर बात करते हुए रूट ने कहा कि तमिलनाडु (Tamil Nadu) का यह गेंदबाज अकसर एक ओवर में छह अलग-अलग तरह की गेंद डालता है। उन्होंने कहा, “अश्विन सुनिश्चित करता है कि आपको पिछली गेंद नहीं खेलनी पड़े। वह आपको क्रीज पर आगे लाने की कोशिश में माहिर है।”

रूट ने आगे बताया कि अश्विन नयी और पुरानी गेंद से अलग-अलग तरह का खतरा पेश करता है। इंग्लैंड की आक्रामक ‘बैजबॉल’ रणनीति भारत के खिलाफ इस श्रृंखला में कारगर नहीं हो सकी, जिसमें वह अभी मेजबानों से 1-3 से पिछड़ रही है।

इंग्लैंड टीम हताश नहीं

हालांकि, रूट ने कहा कि इंग्लैंड की टीम इससे हताश नहीं हुई है। उन्होंने कहा, “ऐसा मत सोचिए कि टीम काफी हताश है। हमारा शीर्ष क्रम पिछले समय की तुलना में काफी निरंतर हो गया है। लेकिन दूसरी पारी में यह आक्रामक बल्लेबाजी थोड़ी पेचीदा हो सकती है। ऐसा भी समय होगा जब हमें थोड़ा समझदारी से खेलना होगा लेकिन यह टीम पछतावा नहीं करती। हमें प्रत्येक मौके से सीख लेने की जरूरत है।”

इस तरह, जो रूट ने रविचंद्रन अश्विन की गेंदबाजी शैली की विशेषताओं और उनकी खतरनाक प्रकृति पर प्रकाश डाला है। अश्विन की विविधता और आक्रामकता उन्हें एक असाधारण गेंदबाज बनाती है, जिसका सम्मान और आदर करना चाहिए।

Share.

I am associated with Cricket Reader as an Editor in Chief, since 2019. I have full dedication to write content on cricket analysis. I take care of all the news operations like content, budget, hiring and policy making.

google news