विराट कोहली या रोहित शर्मा नही बल्कि जैक कैलिश ने भारत के इस खिलाड़ी को बताया आईसीसी विश्वकप में बनेगा सबसे अहम खिलाड़ी, नाम जानकार होगी हैरानी

आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2023 इस साल में क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट होने जा रहा है। अभी भी इस टूर्नामेंट की शुरुआत में कुछ महीने है लेकिन सभी टीमो ने अभी से ही इस टूर्नामेंट के लिए तैयारी शुरू कर दी है। काफी सारी टीमो ने तो अपने संभावित स्क्वाड की भी घोषणा कर दी है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि भारत ने भी विश्वकप की तैयारी शुरू कर दी है जहाँ अभी एशिया कप के जरिए वो अपना अभ्यास शुरू करेंगे। इस एशिया कप में भारतीय टीम सभी अपने कॉम्बिनेशन को ट्राई करने का प्रयास करेगी। विश्वकप से पहले भारत के लिए ये अच्छा अभ्यास साबित होने वाला है।

साउथ अफ्रीका के लेजेंड ने इस खिलाड़ी से विश्वकप में लगाई उम्मीदे:

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पूर्व खिलाड़ी और एक्सपर्ट अभी से ही आईसीसी विश्वकप के लिए अपना प्रेडिक्शन शेयर कर रहे है। इस विश्वकप से पहले दुनिया के सबसे सफल और जाने माने ऑल राउंडर माने जाने वाले जैक कैलिश ने अपने प्रेडिक्शन शेयर किये है।

उन्होंने उस खिलाड़ी का चुनाव किया है जो उनके हिसाब से इस आईसीसी विश्वकप में नजर रखने वाला खिलाड़ी होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि जैक कैलिश ने भारत के खिलाड़ी का चुनाव किया है लेकिन उन्होंने विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को नज़रंदाज़ किया है।

Shubman Gill Equals Virat Kohli's Rare Feat With a ...

जैक कलिश ने आईसीसी से बात चित के दौरान बात करते हुए बताया की भारत के शुभमन गिल इस आईसीसी विश्वकप में ध्यान देने वाले खिलाड़ी है। सभी की निगाहे उनपर होने वाली है। उन्होंने बताया कि उनके हिसाब से शुभमन गिल इस  टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करेंगे और सभी की दिलो में अपनी एक अलग जगह बनाने का प्रयास करेंगे।

शुभमन गिल पर है दबाब :

शुभमन गिल ने अपने शुरूआती मुकाबलों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था वही अभी अंतिम आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन कमाल का रहा था। हालाँकि आईपीएल के बाद उनके फॉर्म में गिरावट आई है जिस कारण उनके ऊपर सवाल खड़े हो रहे है। आईसीसी विश्वकप से पहले वो अपने फॉर्म को सही करना चाहेंगे।

Leave a Comment

Priyanshu Kumar, a seasoned cricket author, brings five years of experience, delivering captivating insights and engaging narratives to cricket enthusiasts.