सुनील नरेन ने जड़ा तूफानी शतक, झूम उठे गौतम गंभीर और शाहरुख़ खान, गंभीर ने पहले की कहा था शतक नहीं जड़ा तो…

Sunil Narine Century : कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार ऑलराउंडर सुनील नरेन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) में खेले गए मैच में शानदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने 56 गेंदों पर 13 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 109 रन बनाए और अपने आईपीएल करियर का पहला शतक जमाया।

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को दिया क्रेडिट

नरेन ने अपनी इस पारी का पूरा श्रेय टीम के मेंटर गौतम गंभीर को दिया। उन्होंने कहा कि गंभीर ने उन्हें आत्मविश्वास दिया और ओपनर के तौर पर बैटिंग करने के लिए प्रोत्साहित किया।

गंभीर ने मजाकिया अंदाज में नरेन से कहा था कि या तो वह शतक जमाएं या फिर शाहरुख खान के गाने ‘लुट पुट गया’ पर डांस करें। नरेन ने शतक जड़कर न सिर्फ गंभीर बल्कि किंग खान को भी खुश कर दिया।

आईपीएल में अनोखा रिकॉर्ड

नरेन ने इस शतक के साथ ही आईपीएल में एक अनोखा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। वह लीग में शतक और 100 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इसके अलावा वह आईपीएल इतिहास में शतक और हैट्रिक लेने वाले तीसरे खिलाड़ी भी बन गए हैं। उनसे पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शेन वॉटसन (Shane Watson) ने यह कारनामा किया था।

नरेन का यह शतक केकेआर के लिए आईपीएल में लगने वाला तीसरा शतक है। इससे पहले ब्रेंडन मैकुलम (Brendon McCullum) और वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) शतक जमा चुके हैं। नरेन और अय्यर दोनों ने ही 49 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था।

I am associated with Cricket Reader as an Editor in Chief, since 2019. I have full dedication to write content on cricket analysis. I take care of all the news operations like content, budget, hiring and policy making.