faf du plessis statement after losing match: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ 25 रनों से मिली हार के बाद टीम की बल्लेबाजी में सुधार की जरूरत बताई। सनराइजर्स ने इस मैच में अपना ही IPL रिकॉर्ड तोड़ते हुए 3 विकेट पर 287 रन बनाए, जवाब में RCB 7 विकेट पर 262 रन ही बना सकी।

“दिमाग फट जाएगा”

डु प्लेसिस ने कहा कि खेल की रफ्तार इतनी तेज हो गई है कि कभी-कभी ऐसा लगता है जैसे “दिमाग फट जाएगा”। उन्होंने स्वीकार किया कि टीम को बल्लेबाजी में कुछ गलतियों को सुधारना होगा और पावरप्ले के बाद रन गति को बनाए रखना होगा। उन्होंने कहा कि यह एक मानसिक जंग भी है और खिलाड़ियों को मानसिक रूप से तरोताजा रहना होगा।

SRH कप्तान खुश

दूसरी ओर, सनराइजर्स के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने जीत के बाद कहा कि वह अपनी टीम के प्रदर्शन से बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा कि बल्लेबाज बेहतरीन फॉर्म में हैं और गेंदबाज भी अपना काम अच्छे से कर रहे हैं। SRH ने अब तक 4 मैच जीते हैं।

प्लेऑफ की उम्मीद कायम

हालांकि, RCB के लिए प्लेऑफ की राह मुश्किल नजर आ रही है। टीम ने 7 मैचों में से सिर्फ 1 जीता है। ऐसे में उसे बाकी सभी मैच जीतने होंगे। लेकिन 2016 में भी RCB ने ऐसा ही चमत्कार किया था, जब शुरुआती 7 में से 5 मैच हारने के बाद भी वह फाइनल तक पहुंची थी। फैंस इस बार भी वैसा ही करिश्मा चाहते हैं। RCB अब तक तीन बार (2009, 2011 और 2016) फाइनल खेल चुकी है, लेकिन खिताब नहीं जीत सकी।

Share.

I am associated with Cricket Reader as an Editor in Chief, since 2019. I have full dedication to write content on cricket analysis. I take care of all the news operations like content, budget, hiring and policy making.

google news