World Cup 2023 को लेकर क्रिकेट फैन्स अभी से टकटकी लगाए बैठे हैं। 5 अक्टूबर से भारत में ही इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जाने वाला है। जिसके लिए दुनिया भर की टीमें अपनी तैयारियों को पुख्ता करने में लगी हैं। साथ ही इसके अंतर्गत 15 अक्टूबर को होने वाले भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत के लिए अभी से रोमांच बढ़ता दिख रहा है।

बाबर आजम की जगह नया कप्तान

विश्वकप के ही बहाने पाकिस्तान की टीम भारत में होगी और इन दोनों के बीच का महा-मुकाबला देखने योग्य होगा। ऐसे में पाकिस्तान ने भी वर्ल्डकप के लिए अपने तगड़े स्क्वाड की घोषणा कर दी है। जिसमें बाबर आजम से कप्तानी लेकर एक युवा खिलाड़ी को टीम का नया लीडर बनाया गया है।

ऑलराउण्ड प्रदर्शन में माहिर है यह खिलाड़ी

यह धाकड़ खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज हैं। इस बार बाबर आजम विशेषज्ञ बैट्समैन की भूमिका निभाएंगे और अपने अनुभवों को फील्ड पर मोहम्मद नवाज के साथ साझा भी करेंगे। इसके अलावा फखर जमान, मोहम्मद रिजवान इत्यादि बल्लेबाजी की भूमिका निभाते दिखेंगे।

बदला लेने का मौका

जबकि शादाब खान अपने कप्तान मोहम्मद नवाज के साथ मिलकर टीम को दोनों डिपार्टमेंट में सहयोग करते देखे जाएंगे। गेंदबाजों की बात करे तो शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ जैसे खिलाड़ी मुख्य तेज गेंदबाज की भूमिका में दिखेंगे। इनके पास इस बार भारत से टी20 विश्वकप की हार का बदला लेने का सुनहरा अवसर होगा।

विश्वकप 2023 के लिए पाकिस्तानी स्क्वाड

मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम, इनाम उल हक, आगा सलमान, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद हारिस, हारिस रऊफ, मोहम्मद नवाज (कप्तान), जमान खान, उस्मान मीर, शाहीन अफरीदी, नशीम शाह, वशीम जूनियर, अब्दुल्लाह शफ़ीक़

Share.
google news