जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने 15 गेंदों में जड़ा अर्धशतक, दिल्ली कैपिटल्स के लिए बनाया सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड

DC vs SRH Jake Fraser-McGurk :- आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच खेले गए मैच में जेक फ्रेजर-मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk) ने इतिहास रच दिया। उन्होंने मात्र 15 गेंदों में अर्धशतक जड़कर दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे तेज फिफ्टी का नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

क्रिस मॉरिस का रिकॉर्ड तोड़ा

जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने इस मैच में 267 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और 15 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। इससे पहले दिल्ली के लिए सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड क्रिस मॉरिस (Chris Morris) के नाम था, जिन्होंने 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ 17 गेंदों में फिफ्टी जड़ी थी।

पंत, शॉ और स्टब्स को भी पीछे छोड़ा

जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने अपनी इस पारी में न सिर्फ क्रिस मॉरिस, बल्कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant), पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) और ट्रिस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs) जैसे धाकड़ बल्लेबाजों को भी पीछे छोड़ दिया। दिल्ली के लिए सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है:

जेक फ्रेजर-मैकगर्क – 15 गेंदें (बनाम SRH, 2024)
क्रिस मॉरिस – 17 गेंदें (बनाम GL, 2016)
ऋषभ पंत – 18 गेंदें (बनाम MI, 2019)
पृथ्वी शॉ – 18 गेंदें (बनाम KKR, 2021)
ट्रिस्टन स्टब्स – 19 गेंदें (बनाम MI, 2024)
IPL 2024 का भी सबसे तेज अर्धशतक

जेक फ्रेजर-मैकगर्क का यह अर्धशतक न सिर्फ दिल्ली के लिए, बल्कि पूरे IPL 2024 का भी अब तक का सबसे तेज अर्धशतक है। इस सीजन में उनसे पहले हैदराबाद के अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और ट्रेविस हेड (Travis Head) ने 16-16 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था।

फ्रेजर की पारी भी नहीं दिला सकी जीत

जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने अपनी विस्फोटक पारी में 18 गेंदों पर 5 चौके और 7 छक्के जड़कर 65 रन बनाए। हालांकि, उनकी यह शानदार पारी भी दिल्ली को जीत नहीं दिला सकी और टीम को 67 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

हैदराबाद ने लगाया 266 रनों का विशाल स्कोर

इससे पहले हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 266 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। ट्रेविस हेड ने 32 गेंदों पर 89 रन और अभिषेक शर्मा ने 12 गेंदों पर 46 रन की आतिशी पारी खेली। अंत में शहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) ने 29 गेंदों पर 59 रन बनाकर टीम को 250 के पार पहुंचाया।

दिल्ली की बल्लेबाजी ढेर

267 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम महज 19.1 ओवरों में 199 रन पर ढेर हो गई। पृथ्वी शॉ सस्ते में आउट हो गए। फ्रेजर और अभिषेक पोरल (Abhishek Porel) ने जरूर कुछ देर तक उम्मीदें जगाईं, लेकिन उनके आउट होते ही पूरी टीम भी ढह गई। हैदराबाद की ओर से ट्रेविस हेड को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

I am associated with Cricket Reader as an Editor in Chief, since 2019. I have full dedication to write content on cricket analysis. I take care of all the news operations like content, budget, hiring and policy making.