Percy Abeysekera Death: भारत में काफी धूमधाम से वर्ल्ड कप चल रहा है क्रिकेट फैंस काफी बेसब्री से इस वर्ल्ड कप का आनंद उठा रहे हैं लेकिन इसी बीच एक हताश भरी खबर सामने आ रही है जिसे सुनकर आपका दिल दहल जाएगा। यह खबर हर क्रिकेट प्रेमी को आंखों में आंसू ला देगा क्रिकेट के पहले सुपर फैन कहे जाने वाले शख्स का निधन हो गया है। 87 साल की उम्र में अंकल पर्सी कर निधन हो गया है 30 अक्टूबर को इन्होंने आखिरी सांस ली है। इस बात की जानकारी श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड और बीसीसीआई ने ट्वीट के जरिए दी है।

87 साल की उम्र में दुनिया छोड़ चल बसे क्रिकेट के सुपरफैन

क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़े समर्थन में से एक अंकल पर्सी का नाम आपने जरूर सुना होगा, 30 अक्टूबर को 87 साल की उम्र में इनका निधन हो गया है इन्होंने अपनी आखिरी सांस ली।

अंकल पारसी श्रीलंका क्रिकेट के सबसे बड़े फैन माने जा रहे थे वह टीम के हर मैच में चीयर करने स्टेडियम जरूर पहुंचते थे। श्रीलंका फ्लैग के साथ उनकी कई तस्वीर सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल होती थी वह सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी खेले गए सभी मुकाबले को सपोर्ट करने के लिए जरूर पहुंच जाते।

बीसीसीआई(BCCI) ने ट्वीट कर दी जानकारी

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड और बीसीसीआई के द्वारा सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर ट्वीट करके अंकल पर्सी के 87 वर्ष की उम्र में निधन होने की जानकारी दी गई है जिसके बाद से पूरे क्रिकेट जगत सदमे में आ गए हैं।

बीसीसीआई ने श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया है और लिखा है कि अंकल पर सी ऊर्जा का भंडार थे जो क्रिकेट के मैदान पर हर पल को अपने अंदाज से रोशन करते थे उन्होंने भारतीय क्रिकेटरों के साथ एक गहरा रिश्ता साझा किया और जब भी भारतीय टीम श्रीलंका का दौरा किया करते थे तो उनसे एक खास जुड़ा पैदा हुआ है।

आगे इन्होंने बताया कि अंकल पारसी का पूरा क्रिकेट जगत याद जरूर करेगी हमारी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रियजनों के साथ हमेशा था और हमेशा रहेगा।

Share.

Cricket lover, sharing stories about the game's magic. Author of engaging cricket tales, celebrating the beauty of this beloved sport

google news