क्रिकेट प्रेमियों को बीते दिनों एक बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। श्रीलंका (Sri Lanka) और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच खेला गया पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच कांटे की टक्कर रहा। इस मैच में श्रीलंकाई टीम के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसके बाद मैथ्यूज (Angelo Mathews) और शनाका (Dasun Shanaka) की गेंदबाजी जोड़ी ने बेहतरीन गेंदबाजी करके अपनी टीम को सिर्फ 3 रनों से जीत दिलाई।

मैच की शुरुआत में श्रीलंकाई टीम को बल्लेबाजी करने का मौका मिला। टीम को शुरुआत में ही झटका लगा जब शोरिफुल इस्लाम (Shoriful Islam) की शानदार गेंद पर अविश्का फर्नांडो (Avishka Fernando) पवेलियन लौट गए। इसके बाद कामिंडु मेंडिस (Kamindu Mendis) भी 19 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) और सदीरा समराविक्रमा (Sadeera Samarawickrama) ने तीसरे विकेट के लिए 97 रनों की अटूट साझेदारी निभाते हुए खूबसूरत शॉट्स लगाए और दोनों ने अर्धशतक जड़ लिए।

इसके बाद कप्तान असलंका (Charith Asalanka) की नाबाद 44 रनों की पारी से श्रीलंकाई पारी को और मजबूती मिली और टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 206 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

207 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही। टीम के सलामी बल्लेबाज लित्तन दास (Litton Das) मैथ्यूज की गेंद पर बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद महमुदुल्लाह (Mahmudullah), जाकर अली (Jaker Ali) और महेदी हसन (Mahedi Hasan) ने अहम साझेदारियां तो बनाईं, लेकिन शुरुआती झटके से टीम 68/4 के स्कोर पर आ गई।

महमुदुल्लाह के शानदार 54 रनों और अली के तेज 34 गेंदों में 68 रनों की पारी से बांग्लादेश काफी करीब पहुंच गया। लेकिन इस बीच मैदान पर ओस की वजह से श्रीलंकाई गेंदबाजों पर अनियंत्रित हो गए और पथिराना (Matheesha Pathirana) ने 10 वाइड गेंद और 3 नो बॉल फेंकीं। अली के आक्रामक अंदाज से बांग्लादेश को आखिरी 6 गेंदों पर सिर्फ 12 रन की जरूरत थी। लेकिन कप्तान शनाका ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट लिए और लक्ष्य का बचाव किया। इस तरह श्रीलंका ने रोमांचक मुकाबले में 3 रनों से जीत दर्ज की।

यह मैच बहुत ही रोचक रहा और दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही क्षेत्रों में उत्कृष्ट खेल देखने को मिला। इस जीत से श्रीलंकाई टीम को काफी आत्मविश्वास मिला होगा और आने वाले मैचों में भी वह अच्छा प्रदर्शन करेगी। वहीं बांग्लादेशी टीम को भी अपनी गलतियों से सबक लेना होगा और अगले मैच में पूरी तैयारी के साथ उतरना होगा।

Share.

I am associated with Cricket Reader as an Editor in Chief, since 2019. I have full dedication to write content on cricket analysis. I take care of all the news operations like content, budget, hiring and policy making.

google news