dinesh karthik hits 108 meter six : सोमवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M. Chinnaswamy Stadium) में खेले गए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (Royal Challengers Bangalore vs Sunrisers Hyderabad) मुकाबले में कई रिकॉर्ड टूटे और कई यादगार पल देखने को मिले। इसी मैच में आरसीबी के विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने इस सीजन का सबसे लंबा छक्का जड़ा।

108 मीटर दूर गिरी गेंद

38 वर्षीय कार्तिक ने एसआरएच के गेंदबाज टी नटराजन (T Natarajan) की गेंद पर यह शानदार शॉट लगाया। उन्होंने 16वें ओवर की पहली गेंद को डीप मिडविकेट के ऊपर से मारा। गेंद स्टेडियम की छत को पार करते हुए बाहर चली गई। इस छक्के की दूरी 108 मीटर मापी गई।

पिछले रिकॉर्ड को तोड़ा

इससे पहले इस सीजन में इसी मैदान पर तीन छक्के 106-106 मीटर के लगे थे। मैच में एसआरएच के हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) ने भी 106 मीटर का छक्का जड़ा था। लेकिन कार्तिक ने उन सभी को पीछे छोड़ दिया।

जीत की ओर बढ़ी RCB

कार्तिक के इस प्रहार के बाद RCB ने मैच में वापसी की। उन्हें आखिरी 5 ओवर में जीत के लिए 100 रन चाहिए थे। ऐसे में कार्तिक ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। हालांकि, आखिर में RCB को 8 रन से हार का सामना करना पड़ा।

कार्तिक का धमाकेदार प्रदर्शन

इस सीजन में कार्तिक का बल्ला खूब बोल रहा है। वह अब तक 7 मैचों में 180 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 180 से ज्यादा का रहा है। पिछले मैच में भी उन्होंने 30 गेंद में नाबाद 48 रन की पारी खेली थी।

Share.

I am associated with Cricket Reader as an Editor in Chief, since 2019. I have full dedication to write content on cricket analysis. I take care of all the news operations like content, budget, hiring and policy making.

google news